पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त का नाम आया था प्रकाश में

थाना राजपुर

थाना राजपुर में बरामद संदिग्ध रेडियोएक्टिव मैटेरियल डिवाइस के क्लोन बनाने संबंधित अपराध में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा दिनांक 12/07/2024 को 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था, अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा उक्त डिवाइस को सहारनपुर निवासी राशिद से खरीद कर लाना बताया गया था, साथ ही उक्त प्रकरण में कुछ अन्य लोगो के भी शामिल होने की जानकारी दी गयी थी, अभियुक्तो के पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन नि0 नयाबांस चिलकाना रोड थाना मण्डी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया था, जिससे उक्त घटना के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस, व अन्य एजेंसियों द्वारा पूछताछ की गयी, पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम को अभियुक्त राशिद पुत्र जाहिद हसन के उक्त अपराध में सम्मिलित होने के साक्ष्य प्राप्त हुये है, जिनके आधार पर अभियुक्त राशिद को मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार किया गया है, जिसे मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा अन्य व्यक्तियों को भी पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है, जिसे प्रकरण के संबंध में गहन पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर की जाएगी विस्तृत पूछताछ व अभियोग से संबंधित अन्य माल की बरामदगी की जाएगी।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

 

राशिद पुत्र जाहिद हसन नि0 – नयाबांस चिलकाना रोड, थाना मण्डी, जनपद सहारनपुर, उ0प्र0

 

पुलिस टीम :-

1- उ०नि० पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर

2- उ०नि० सुमेर सिह, व0उ0नि0 राजपुर

3- उ०नि० विकेन्द्र चौधरी, चौकी प्रभारी जाखन

4- उ०नि० बलवीर सिह

5- उ०नि० प्रवेश रावत

6- हे०का० सन्तोष कुमार

7- का० अमित भट्ट

8- का० सुरेन्द्र सिह

9- का० विकास कुमार

10- हे०का० चालक महावीर सिह

टीम SOG–

1- हे०का० किरण

2- का० ललित

3- का० पंकज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *