छेड़छाड़ के आरोपितों को सजा का संदेश देने के लिए हल्द्वानी में पुलिस का जुलूस, कोतवाली से लेकर बाजार तक

 

पुलिस युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित कार सवारों का आज शहर में जुलूस निकालेगी। हल्द्वानी के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है। पुलिस आरोपितों का सबक सीखाने के लिए यह कदम उठा रही है। कोतवाली से आरोपितों को लेकर बाजार में घुमाया जाएगा।

बुधवार को इंटनेट मीडिया में एक वीडियो प्रसारित हुआ था। जिसमें दो युवतियां स्कूटी पर सीधे हाईवे पर जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चल रही है। दूसरी कार पीछे से आ रही है। इसमें युवक कार युवक खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं।

कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बच जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने तत्काल इसका संज्ञान लिया और कार सवारों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।

रामपुर रोड कालीपुर निवासी नरेंद्र बिष्ट, रोहित तिवारी, बरेली रोड धानमिल निवासी पंकज रावत व तीनपानी बाइपास निवासी अमन पर छेड़छाड़ व एमवी एक्ट में प्राथमिकी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *