जिलाधिकारी सविन बंसल ने यातायात व्यवस्थाओं की चुनौती को समझने के लिए किया देहरादून शहर का दौरा

देहरादून। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल अपनी तैनाती के बाद से ही निरंतर प्रयास कर रहे हैं। सड़कों के किन हिस्सों पर सड़क पर किस तरह की चुनौती खड़ी हो रही है, उसका ब्योरा तलब करने की जगह जिलाधिकारी ने स्वयं शहर का जायजा लेना अधिक उपयुक्त समझा। रविवार को डीएम और पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बुलेट से शहर का भ्रमण किया और पिंक बूथ टॉयलेट से लेकर फुटओवर ब्रिज और चौक सुधारीकरण आदि की संभावना देखी। उनके निरीक्षण के लिए शहर चार जोन में बांटा गया शहर।
जिलाधिकारी बंसल ने रविवार को अनूठे अंदाज में बुलेट पकड़ी और एसएसपी अजय सिंह को पीछे बैठाकर शहर का जायजा लेने निकल पड़े। जिले के दोनों प्रमुख अधिकारियों ने घंटाघर से चकराता रोड होते हुए बिंदल पुल तक करीब 12 किलोमीटर का सफर दोपहिया से तय किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *