अब तक कमाई के मामले में इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार छाप छोड़ी है और वीक डे में भी इसके धुआंधार कलेक्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में छठे दिन भी फिल्म ने कमाई का सिलसिला बरकरार रखा है। चलिए फिल्म के कलेक्शन पर नजर डालते हैं।
Aamir Khan की फिल्म का कलेक्शन Sitaare Zameen Par Collection Day 6
सितारे जमीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आमिर खान ने बड़े पर्दे पर दमदार वापसी की है। फिल्म ने छठे दिन भी काफी अच्छी कमाई की है। बता दें कि छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म ने आठ करोड़ का कलेक्शन किया है। जो बीते दिनों के कलेक्शन से मिलता जुलता है।
यानी कि फिल्म लगातार बेहतरीन कलेक्शन कर रही है। ऐसे में फिल्म का छह दिन का नेट कलेक्शन 80 करोड़ के पार पहुंच गया है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि सितारे जमीन पर ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है।
सितारे जमीन पर का कलेक्शन
- पहला दिन- 10.70 करोड़
- दूसरा दिन- 19.90 करोड़
- तीसरा दिन- 26.70 करोड़
- चौथा दिन- 8.50 करोड़
- पांचवां दिन- 8.60 करोड़
- छठे दिन- 8 करोड़
- टोटल कलेक्शन– 82.40 करोड़