उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से ही बारिश कई जगहों पर आफत बनकर बरस रही है. मौसम विभाग ने 26 जून को भी प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही पहाड़ों पर सफर करने वाले लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है.
IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया भारी से भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 26 जून को यानी आज रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वाल जिले के लिए भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि देहरादून, चमोली, टिहरी चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है.