हरिद्वार:- जनपद हरिद्वार के कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली मंगलौर पुलिस को मृतक की माता द्वारा बताया गया कि नजदीक के ही रहने वाले कुछ लोगों ने उसके लड़के को बेरहमी से पीटा और गोली मार दी। अस्पताल लेकर गए थे लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अभी कुछ देर पहले एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सीओ मंगलौर विवेक कुमार व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर मामले की जानकारी की गई एवं अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।