सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जस्टिन बीबर अपना आपा खोते हुए गुस्से में नजर आ रहे हैं। साथ ही वह अपना गुस्सा वहां मौजूद पैपराजी पर निकाल रहे हैं। इसके अलावा कह रहे हैं कि उन्हें बस पैसे की चिंता है। आखिर क्यों भड़के पॉप गायक? जानिए पूरी वजह।
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के साथ यह घटना कैलिफोर्निया में घटी, जहां वह अपने दोस्त के साथ एक कॉफी शॉप में गए थे। एंट्री करते समय ही एक फोटोग्राफर ने उन्हें कुछ कहा, तो उन्होंने अपना चेहरा छुपा लिया और जवाब दिया कि आप पहले से ही उन्हें जानते हैं। इसके बाद वह एक पैपराजी के पास गए और आरोप लगाया कि वे यहां सिर्फ पैसे के लिए यहां आए हैं। साथ ही वह अपनी उंगलियों से पैसा पैसा पैसा का इशारा करने लगे।
जस्टिन बीबर ने पैपराजी पर पैसे के लिए आने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ पैस की परवाह है, इंसान की नहीं। यह कहते हुए उन्होंने पैपराजी के कैमरे को ढकने की कोशिश की। इसके साथ ही पॉप स्टार बीबर ने उनसे चले जाने की मांग की। गुस्से में उनका यह वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जस्टिन बीबर एक कनाडा मूल के सिंगर है, जिनकी लोकप्रियता भारत में भी खूब है। भारत में अंग्रेजी गानों का चलन जस्टिन के गाने ‘बेबी’ से शुरू हुआ था। महज 20 की उम्र में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले जस्टिन 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं।