गंगोत्री धाम में उत्सवी वातावरण, धार्मिक महत्व के साथ श्रद्धालुओं की भीड़, गंगोत्री धाम के कपाट खुले

उत्तरकाशी:- वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ विश्वप्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट शुक्रवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गये। इससे पहले शुक्रवार प्रातः आर्मी बैंड के धुन और हजारों श्रद्धालु की मां गंगा की जयकारों के साथ भैरोंघाटी से मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम पहुंची।
गंगोत्री धाम में गंगा पूजन, गंगा सहस्रनाम के साथ विधिवत पूजा-अर्चना करने के बाद 12:25 बजे अक्षय तृतीया के अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ तीर्थ पुरोहितों द्वारा मां गंगाजी की भोगमूर्ति को मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कराने के उपरांत गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गये। इस दौरान सुबह से इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर गंगोत्री मंदिर में अखंड ज्योति के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।
कपाट खुलने के मौके पर हजारों श्रद्धालु के अलावा जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरि सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, महेश सेमवाल रवीन्द्र सेमवाल, गंगोत्री मंदिर समिति, अशोक सेमवाल, राजेश सेमवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष राणा, सत्ये सिंह राणा समेत श्री पांच मंदिर समिति के पदाधिकारी व श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *