उत्तराखंड में बदलेगा मौसम
उत्तराखंड में आज भी कई पर्वतीय जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो 16 जून तक उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग की माने तो 20 जून के बाद मानसून उत्तराखंड में दस्तक से सकता है. हालांकि मानसून की दस्तक से पहले हो रही बारिश से भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.
उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग की निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 12 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. अगले तीन से चार दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बदला रहेगा.