उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी प्रत्याशी पांचों संसदीय सीटों पर आगे चल रहे हैं। हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत पांचों सीटों पर बढ़त है।
मतगणना को लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा समेत पांचों संसदीय सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। भले ही चुनाव में 55 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हो, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच टक्कर मानी जा रही है।
विदित हो कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल से अनिल बलूनी, टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा से अजय टम्टा और नैनीताल से अजय भट्ट बीजेपी प्रत्याशी हैं। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा पूरी सीट में 11000 मतों से आगे चल रहे हैं।