उत्तराखंड:- भूस्खलन के कारण हेमकुंड साहिब मार्ग पर गोविंदघाट क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही भारी बारिश से यात्रा मार्ग पर भूस्खलन की घटनाएं होने लगी हैं। पुलना में अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। घास लेकर आ रहीं पुलना की रजनी देवी भी मलबे की चपेट में आ गईं। उनके पैर में पत्थर लगने से चोटें आई हैं। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ में भर्ती कराया गया है।
गोविंदघाट थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने बताया, सड़क पर आए बोल्डर और मलबे को हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू करवा दी गई है। उन्होंने हेमकुंड जा रहे श्रद्धालुओं और फूलों की घाटी जा रहे पर्यटकों को भारी बारिश के दौरान सुरक्षित जगहों पर शरण लेने के लिए कहा है।