बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष के साथ अधिकतर विधायक सदन की कार्यवाही छोड कर पहुंचे दून में नाबालिक लड़की की मौत के घटना स्थल

देहरादून:-  राजधानी देहरादून में गुरुवार को हैरतअंगेज कर देने  वाली घटना सामने आई ।जहां एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। कांग्रेस विधायकों को जैसे ही घटना का पता चला, तभी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ अधिकतर विधायक सदन की‌ कार्यवाही को छोड मौके पर पहुँचे। जहां उन्होंने क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ नाराज़गी व्यक्त की। घटना पर कांग्रेस के विधायको का कहना है कि नाबालिग से काम कराया जा रहा था, जिसकी भनक तक पुलिस को नहीं थी। साथ ही कांग्रेस ने रेप के बाद हत्या करने का अंदेशा भी व्यक्त करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए।

वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या की है। यह बिहार की रहने वाली है जो फ्लैट के काम करती थी। आज अचानक उस लड़की ने आत्महत्या कर ली। अभी मामले की जांच की जा रही है।   सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं, फ्लैट में रहने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कांग्रेस के तमाम विधायक घटना स्थल से लेकर थाना नेहरू कालोनी पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित पक्ष को न्याय दिये जाने की बात कही। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार का लॉ एंड ऑर्डर फेल हो चुका है, जिसको लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहा है।

लेकिन क़ानून व्यवस्था ही है जो सुधारने का नाम नहीं ले रही है। विपक्ष के विधायकों का सदन की कार्रवाई को छोड़ कर सड़क पर आने को मजबूर होना पड़ा जो बताता है कि क़ानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष में कितनी नाराज़गी है। धर्मपुर विधायक विनोद चमोली भी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *