रात को घर में चैन की नींद सो रही बेगम ने भी अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि जिंदगी यह उसकी आखिरी रात है। शौहर ने सोती हुई बेगम के मुंह में बिजली की तार डालकर करंट से उसको खौफनाक मौत दे दी। हत्यारोपी शौहर 7 बच्चों का पिता है।
पुलिस ने हत्यारोपी शौहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पूरा हैरान करने वाला मामला उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सामने आया है। अवैध संबंध के शक में पत्नी की करंट लगाकर हत्या के आरोप में गिरफ्तार पति को जेल भेज दिया गया है। परिवार ने महिला को सुपुर्द ए खाक कर दिया है।
यूपी के बुढ़ाना निवासी हामिद (60) पुत्र अब्दुल लतीफ परिवार के साथ लंढौरा बस अड्डे के पास असगर वाली गली में रहता था। गुरुवार रात को परिवार के लोग पास वाले कमरे में सोए थे। हामिद अपनी पत्नी खातून (52) और छह साल की बच्ची शबनम के साथ दूसरे कमरे में सोया था।
आरोप है कि रात करीब एक बजे हामिद ने बिजली के प्लग में तार लगाकर बगल में सोई हुई पत्नी के मुंह में लगा दिया था। करंट लगने से खातून की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद रात में ही हामिद ने लंढौरा पुलिस चौकी में जाकर पत्नी की हत्या की बात कबूल कर आत्मसमर्पण कर दिया था।