राजधानी देहरादून में भव्य दशहरा महोत्सव आयोजित किया गया है। भारी संख्या में रावण दहन देखने के लिए लोगों की भारी भीड उमड़ी। सीएम धामी भी मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इसी के रावण दहन हुआ।
रावण दहन होते हुए श्रीराम की जयकारों से शहर गूंज उठा। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आज के दिन हमें सिर्फ रावण का दहन ही नहीं करना है बल्कि हमें सबके अंदर छुपी हुई सभी बुराइयों को नष्ट करके सत्य व धर्म के मार्ग पर चलना है। सीएम धामी ने कहा कि यह पर्व हमें बताता है कि कोई भी अत्याचारी या अधर्मी कितना भी ताकतवर क्यों ना हो यदि हम न्याय व धर्म के मार्ग पर चलेंगे तो विजय हमेशा अच्छाई की ही होगी।
कहा कि देहरादून में आयोजित दशहरा महोत्सव में बड़ी संख्या में आए आप सभी भाई बहनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। शहर में अलग-अलग जगह पर दशहरा पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।