राजपुर पुलिस द्वारा अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चले जाने वाली दो अलग-अलग महिलाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा परिवारजनो के चेहरे पर लौटायी मुस्करहाट। परिजनो द्वारा राजपुर पुलिस टीम का धन्यवाद देते हुये भूरी भूरी प्रशंसा की गयी ।
हर्ष पाल रावत निवासी दो बच्ची रोड गोविंद विहार थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी गई कि उनकी छोटी बहन विनीता राणा अपने पति से नाराज होकर कहीं चली गई है और उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। तहरीर प्राप्त होने पर थाना हाजा पर उपरोक्त महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई तथा महिला की तलाश शुरू की गई।
2-दिनांक 13/ 10/ 24 को श्री शिवानंद झा निवासी काट बांग्ला थाना राजपुर देहरादून द्वारा थाना भांजा पर तहरीर दी गई कि उनकी पुत्री अनुजा झा घर से बिना बताए कहीं चली गई है और उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। तहरीर प्राप्त होने पर थाना हाजा पर गुमशुदगी दर्ज की गई तथा उपरोक्त महिला की तलाश शुरू की गई।
उपरोक्त दोनों महिलाओं के लापता होने की संवेदनशीलता के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकार मसूरी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजपूर द्वारा उपरोक्त दोनों महिलाओं को सकुशल बरामद करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
राजपुर पुलिस द्वारा तत्काल गुमशुदा महिलाओं की फोटो विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपो व सोशल मीडिया पर शेयर करते हुये जानकारी हेतु अवगत कराया गया साथ ही गुमशुदा महिलाओं के घर के आसपास व मार्गो में लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये , मोबाइल सर्विलांस व मुखबिर की मदद भी ली गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के फल स्वरुप गुमशुदा विनीता राणा को अहमदाबाद गुजरात व अनुजा झा को अंबेडकर नगर दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया। गुमशुदा महिलाओं को देखकर उनकेपरिजन व अन्य लोग भावुक हो गये* तथा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही पर सभी सदस्यो द्वारा भावुकतापूर्वक सराहना करते हुए देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया व भूरी –भूरी प्रशंसा की गयी।
गुमशुदा का नाम व पता
1- विनीता राणा पत्नी अवतार सिंह राणा निवासी दो बच्ची रोड गोविंद विहार थाना राजपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष।
2-अनुजा झा पुत्री शिवानंद झा निवासी काट बांग्ला थाना राजपुर देहरादून उम्र 19वर्ष।
पुलिस टीम
1- अपर उप निरीक्षक सर्वेश कुमार
2-अपर उप निरीक्षक राजकुमार शर्मा
3-महिला कांस्टेबल सुमित्रा
4-महिला कांस्टेबल प्रीति, थाना राजपुर देहरादून।