उत्तर प्रदेश के कागसंज में चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। गुरुवार को शव मिला तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर गांव के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना सहावर थाना क्षेत्र के अंसारियान मोहल्ला की है। यहां के निवासी लालाराम साहू का बेटा राकेश साहू (50) बुधवार की शाम से लापता था। सुबह उसकी लाश मिली। घरवालों ने देखा तो चीख उठे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची गई।
पुलिस ने घटनास्तल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। बताया गया कि राकेश शराब पीने का लती था। जमीन विवाद में भाई-भतीजों पर हत्या करने का आरोप है। लोगों ने बताया कि शराब की लत की वजह से करोड़ों की जमीन औने-पौने दामों में बेच चुका है। इसको लेकर घर में तनाव का माहौल था।