देहरादून:- उत्तराखंड में रेलवे ट्रैक पर सरिया या सिलेंडर डालकर ट्रेनों को पलटाने की साजिश की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) करेगी। बता दें कि पिछले एक माह में प्रदेश में तीन घटना सामने आ चुकी हैं। जिनमें एक घटना गुरुवार सुबह देहरादून-हरिद्वार के बीच डोईवाला में उस समय हुई जब काठगोदाम एक्सप्रेस हरिद्वार की ओर से देहरादून आ रही थी।
रेलवे ट्रैक पर सरिया डालकर ट्रेन पलटाने की साजिश थी, जिसमें लोको पायलट की सूझबूझ से दुर्घटना टल गई। इससे पूर्व रुड़की (हरिद्वार) और रुद्रपुर (ऊधमसिंनगर) में भी ऐसी घटना हो चुकी है। शासन ने घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। जिस पर डीजीपी ने सभी घटनाओं की जांच एसटीएफ को सौंप दी है।