उत्तराखंड:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में हाउस ऑफ हिमालयाज के ई कॉमर्स पोर्टल (E-Commerce Portal) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने House of Himalayas पर आधारित वीडियो एवं वेब पोर्टल का भी अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर समिति के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा House of Himalayas ब्रांड का शुभारंभ किया गया था। यह ब्रांड उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों का एक ब्रांड है, जिसे हमें मिलकर देश के साथ पूरे विश्व में पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि House of Himalayas महज एक ब्रांड नहीं अपितु राज्य में हजारों मातृ शक्ति की आजीविका का साधन है तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूह एवं उनके उत्पाद इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस ब्रांड से निश्चित ही स्थानीय उत्पादों को पंख लगेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।