नारायणबगड़ में पहुंचे कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल, रोड शो में जनता से संपर्क कर समर्थन देने की अपील

उत्तराखंड:-  उत्तराखंड में गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल आज सोमवार को नारायणबगड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां रोड शो किया। उन्होंने जनता से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। इस दौरान मुख्य बाजार में उनके समर्थन में आयोजित की गई जनसभा में गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण आम आदमी मंहगाई, बेरोजगारी जैसी तमाम समस्याओं से जूझ रहा है।

मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर पहाड़ के युवाओं के सेना में जाने के सपने को चकनाचूर किया है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने परखाल तिराहे पर गाजे बाजे के साथ गोदियाल का स्वागत किया।  इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता बिजेन्द्र रावत, राकेश चमोली, देवराज रावत, संदीप पटवाल,गिरीश कण्डवाल,पूर्व प्रमुख अंशी नेगी, खेमराम कोठियाल, लक्ष्मण लाल टम्टा, प्रेम सती, धीरेंद्र रौतेला, दिनेश सती समेत बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने किया।

साथ ही गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने  चमोली जनपद की थराली विधानसभा के देवाल स्थित मुख्य बाजार में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा में क्षेत्र की माताओं, बुजुर्गों, युवाओं व बच्चों का बड़ी संख्या में आशीर्वाद प्राप्त किया। तलवाड़ी मुख्य बाजार में जनसम्पर्क अभियान एवं जनसभा में संबोधन किया, साथ ही उन्होंने थराली के मुख्य बाजार में जन सम्पर्क अभियान करते हुए कहा जनता का हर स्तर पर समर्थन मिल रहा है। जनता इस बार बाहरी लोगों को हराने का मन बना चुकी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *